ट्रेनी पॉलिसी पर सतपाल सत्ती का सरकार पर हमला, बोले ये नीति युवाओं के साथ अन्याय और भद्दा मज़ाक
भाजपा विधायक और पूर्व हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ट्रेनी पीरियड नीति को लेकर हिमाचल सरकार पर तीखा हमला बोला है. सत्ती ने कहा कि ये नीति युवाओं के साथ अन्याय और भद्दा मज़ाक है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पीरियड नीति को पुनः बहाल करने की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-07-2025
भाजपा विधायक और पूर्व हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ट्रेनी पीरियड नीति को लेकर हिमाचल सरकार पर तीखा हमला बोला है. सत्ती ने कहा कि ये नीति युवाओं के साथ अन्याय और भद्दा मज़ाक है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पीरियड नीति को पुनः बहाल करने की मांग की है।
इसके अलावा सतपाल सत्ती ने आपदा में केंद्रीय मदद को लेकर भी सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग तब तक केंद्रीय सहायता को मदद नहीं मानते जब तक पैसा उनकी जेब तक नहीं पहुंचता।
वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक सतपाल सिंह सती ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आम जनता को बरगला कर वोट जुटाने का काम करती है. जिन युवाओं ने 2022 के चुनाव में कांग्रेस को उत्साह के साथ वोट दिया था, अब वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सती ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं से प्रतिवर्ष एक लाख नौकरियों का वादा किया था।
सरकार का अब तीसरा वर्ष चल रहा है. इससे पहले सरकार नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करती, सरकार ने ट्रेनिंग पॉलिसी की तलवार युवाओं पर टांग दी. प्रदेश में युवा 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पीरियड के बाद रेगुलर हो जाते थे, अब उन्हें पक्की नौकरी के लिए दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी. इन दो सालों में न इन युवाओं को सरकारी कर्मचारी माना जाएगा, न उन्हें सरकारी नौकरी वाले लाभ मिलेंगे।
सत्ती ने कहा कि युवाओं कि ये युवाओं के साथ धोखा और अन्याय है. उन्होंने कहा कि इस नीति में युवाओं पर हमेशा अगली परीक्षा का दबाव बना रहेगा. ऐसे में विभाग का काम भी प्रभावित होगा. सरकार को 2 सालों के कॉन्ट्रैक्ट पीरियड वाली नीति को पुनः बहाल करना चाहिए. सत्ती ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नीति कांग्रेस की गारंटियों की हकीकत है. सरकार युवाओं के साथ भद्दा मज़ाक कर रही है।
युवाओं को इसका विरोध करना चाहिए और भाजपा प्रदेश के युवाओं के साथ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के लिए केंद्रीय मदद के मामले में सतपाल सिंह सत्ती ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के लोग तब तक केंद्रीय सहायता को मदद नहीं मानते जब तक पैसा उनकी जेब तक नहीं पहुंचता।
सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार आपदाएं आ रही है सभी को राजनीति से ऊपर उठकर इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र से मदद के मामले में सरकार शुरुआत से मदद न मिलने का रोना रो रही है. सतपाल सत्ती ने दावा किया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों के अंदर चल रहे काम केंद्र की सहायता से चल रहे हैं।
सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के लोग तब तक केंद्रीय मदद को मदद नहीं मानते जब तक पैसा उनकी जेब तक नहीं पहुंचता. हाल ही में केंद्र ने हिमाचल के लिए आपदा राहत के तौर पर सहायता भेजी है. सत्ती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भी केंद्र से आने वाली सहायता का सद्पयोग करें।
उन्होंने कहा कि अनेक बार देखने में आया है कि राहत के पैसा का दुर्पयोग हुआ है. पात्र व्यक्ति तक राहत नहीं पहुंचती और राजनीतिक आधार पर लोगों को राहत बांटी जाती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को बड़ा मन रख कर प्रशासन को सुपात्र तक मदद पहुंचने के निर्देश देने चाहिए।
What's Your Reaction?






