सिरमौर साईकिलिंग एसोसिएशन की बैठक में जनता को मतदान के प्रति किया जागरूक 

लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के मकसद से जिला सिरमौर साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें लोगों को लोकतंत्र पर्व के लिए जागरूक किया जाएगा यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान जिला सिरमौर साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा दी गई

May 23, 2024 - 15:04
 0  7
सिरमौर साईकिलिंग एसोसिएशन की बैठक में जनता को मतदान के प्रति किया जागरूक 

मतदान के प्रति सिरमौर की जनता कों रैली के माध्यम से किया जाएगा जागरूक...

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब     23-05-2024

लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के मकसद से जिला सिरमौर साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें लोगों को लोकतंत्र पर्व के लिए जागरूक किया जाएगा यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान जिला सिरमौर साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा दी गई। 

उन्होंने कहा कि आगामी 26 मई को पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा मैदान से  अभियान शुरू किया जाएगा  जिसमे बुजुर्ग, महिला, युवा लगभग दो सौ लोगों की शामिल होने कि बात कही। उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो', 'वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है', 'अपने अधिकार को काम में लाएं वोट डालने के लिए जरूर जाएं', लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता जैसी कई तख्तियां साइकिल पर लगाकर लोगों को संदेश दिया गया।

सिरमौर साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कपूर ने बताया की 12 किमी का रूट तय, किया गया हैं जिसके तहत लोगों कों स्वस्थ लोकतंत्र के प्रति जागरूक किया जाएगा, इस कार्यक्रम में एसपी सिरमौर सहित उपायुक्त सुमित खिमटा, एसडीएम गुंजीत चीमा सिरमौर प्रशासन मौजूद रहेगा। जिसके तहत वोट के प्रति रैली के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। 

मुख्य सरंक्षक नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने बताया की कई लोग वोट देने से पीछे हट रहे हैँ लेकिन वोट अमूल्य है, एक वोट की क़ीमत लोगों कों समझनी होंगी क्योंकी सरकार जनता बनाती हैं और जनता के वोटों से ही सत्ता पर सरकार काबिज होती हैं इसलिए साईकिलिंग के माध्यम से गिरिपार क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र के लोगों कों जागरूक किया जाएगा,रैली गुरुद्वारा पावंटा साहिब से शुरू होकर बद्रीपुर, तारुवाला, गोंदपुर, निहालगढ़, भुंगरनी, बेहड़ेवाला से शुभखेड़ा होते हुए मुख्यबाजार से गुजरेगी। 

26 मई कों आयोजित होने वाली इस रैली कों कई वर्गों में बांटा गया है। इस प्रेसवार्ता में पैटर्न इन चीफ नरेंद्र पाल सहोता, प्रसिडेंट सतीश कपूर, जनरल सेक्रेटरी डॉ सुरजीत भयाना,वॉइस प्रसिडेंट विनय भाटिया, सेक्रेटरी मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, वॉइस प्रसिडेंट - कृष्ण कांत शर्मा, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र बाजवा आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow