पुलिस ने दो दिनों में ही सुलझाई युवती की हत्याकांड की गुत्थी , आरोपी युवक को 11 अगस्त तक पुलिस रिमांड

यशवंत नगर के समीप सनौरा के जंगल में मिले युवती के शव की गुत्थी को पुलिस ने दो दिन में सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल की है। 18 वर्षीय युवती अंजलि की हत्या के आरोपी आदित्य को सराहा के समीप ल्वासा चौकी में गिरफ्तार करके उसे बीते मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया

Aug 10, 2023 - 19:51
 0  92
पुलिस ने दो दिनों में ही सुलझाई युवती की हत्याकांड की गुत्थी , आरोपी युवक को 11 अगस्त तक पुलिस रिमांड
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  10-08-2023
यशवंत नगर के समीप सनौरा के जंगल में मिले युवती के शव की गुत्थी को पुलिस ने दो दिन में सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल की है। 18 वर्षीय युवती अंजलि की हत्या के आरोपी आदित्य को सराहा के समीप ल्वासा चौकी में गिरफ्तार करके उसे बीते मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है, जिसे आगामी 11 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है, जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ अरुण मोदी ने की है। युवती जिला शिमला के कुपवी की रहने वाली है और अपनी माता के पास ओच्छघाट आई थी जोकि सरकारी नौकरी करती है। 
 
 
नेपाली मूल के 18 वर्षीय आदित्य राजगढ़ के समीप पबियाना में रहता है। अंजलि की पीड़ित माता ने पुलिस को बताया कि अंजलि पांच अगस्त को अपने किसी दोस्त को मिलने दोपहर बाद निकली थी उसके बाद वापिस नहीं लौटी। पुलिस के अनुसार आदित्य ने अंजलि को राजगढ़ के सनौरा के समीप जंगल में मिलने बुलाया। करीब दो-अढ़ाई घंटे साथ भी बिताए। इसके बाद आदित्य उर्फ लवली ने गला घोंटकर अंजलि को मौत के घाट उतार दिया। गौर रहे कि पांच अगस्त की रात को सनौरा के जंगल में पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। प्रथम दृष्टया में ही पुलिस ने यही मान लिया था कि अंजलि की हत्या हुई है, क्योंकि उसके गले में लेडीज पर्स की बेल्ट बंधी हुई थी। चूंकि यह बेल्ट ढीली थी। 
 
 
लिहाजा पुलिस को यह भी लग रहा था कि अंजलि की गला घोंटकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कालेज में करवाया गया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस का शक आदित्य की तरफ घूम गया। चूंकि आदित्य का फोन लगातार बंद आ रहा था। लिहाजा पुलिस का शक भी यकीन में बदल गया। आखिर सात अगस्त की सायं को पुलिस ने आदित्य को सराहा के समीप ल्वासा चौकी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। उधर, राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार मोदी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में लेने के बाद ही इस बात का पता लगेगा कि आरोपी ने अचानक ही युवती की हत्या क्यों कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow