सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी लाइसेंस धारकों को हथियार जमा करवाने की आवश्यक दिशा निर्देश जारी 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला सिरमौर पुलिस ने अपनी कमर कसी है। जहां जिला के इंटर स्टेट नाको पर पुलिस की पैनी नजर है तो वही यहां से आवागमन कर रहे हैं वाहनों की जांच की जा रही

Apr 25, 2024 - 16:30
 0  13
सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी लाइसेंस धारकों को हथियार जमा करवाने की आवश्यक दिशा निर्देश जारी 

जिला के पुलिस चौकियों व थानों में जल्द हथियार जमा करवाने के निर्देश - SP

बैंक सुरक्षा कर्मी समेत अन्य कार्य जहां सुरक्षा की आवश्यकता उन्हें नही करवाने हथियार जमा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    25-04-2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला सिरमौर पुलिस ने अपनी कमर कसी है। जहां जिला के इंटर स्टेट नाको पर पुलिस की पैनी नजर है तो वही यहां से आवागमन कर रहे हैं वाहनों की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी लाइसेंस धारकों को हथियार जमा करवाने की आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । 

अभी तक सिरमौर जिला में 75% हथियार पुलिस थाना व चौकियों में जमा हो चुके हैं जबकि अन्य लोगों को भी हथियार जमा करवाने को लेकर पुलिस विभाग बाकायदा पंचायत स्तर पर पहुंचकर जागरुक कर रहा है। जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिला में हथियार जमा करवाने को लेकर पंचायत स्तर पर लाइसेंस धारक हथियार मालिकों तक पुलिस जवान पंचायत स्तर तक पहुंच कर रहे हैं। 

उन्हें हथियार जमा करवाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। अभी तक 75% हथियार जिला के पुलिस थाना चौकियों में जमा हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सिरमौर पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow