सिविल अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर वीक सेलिब्रेशन का आयोजन, गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-11-2024
नवजात बच्चों के पालन पोषण को लेकर विशेषज्ञ कर रहे जागरूक
जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय न्यू बॉर्न केयर वीक सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को नवजात बच्चों की देखरेख व पालन पोषण को लेकर जानकारी दी जा रही है। इस दौरान छोटे बच्चों में पनपने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे भी गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया।
मीडिया से रूबरू हुई स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता कोमल चौहान ने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब एवं सेनवाला मुबारकपुर पांवटा साहिब में न्यूबॉर्न केयर वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गर्भवती महिलाओं समेत नवजात बच्चों की माताओं को छोटे बच्चों की देख रेख के बारे जानकारी देते हुए उनके पालन पोषण और बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया है। ताकि निमोनिया जैसी बीमारियों को काम किया जा सके और छोटे बच्चों को छोटी उम्र से ही स्वस्थ रखा जा सके।
What's Your Reaction?