एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल में नववर्ष धूमधाम से आयोजित,स्कूल परिसर में स्वादिष्ट लंगर का आयोजन
एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल में नया साल खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया,स्कूल परिसर में स्वादिष्ट लंगर का आयोजन किया गया और छात्रों सहित स्कूल के प्रत्येक सदस्य ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-01-2025
एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल में नया साल खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया,स्कूल परिसर में स्वादिष्ट लंगर का आयोजन किया गया और छात्रों सहित स्कूल के प्रत्येक सदस्य ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य में बताया क़ी सभी ने प्रतिज्ञा ली कि आने वाले वर्षों में अच्छा बनो, अच्छा करो और एक हो इस मंत्र पर काम करेंगे। उन्होंने बताया क़ी एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल नैतिक मूल्यों और बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है और हमारी आज की पीढ़ी में इन सभी मूल्यों की कमी है।
दुनिया की सुंदरता इसके लोगों की विविधता में निहित है।”हमारे धर्म अलग-अलग हो सकते हैं, भाषाएं अलग-अलग हो सकती हैं, त्वचा का रंग अलग-अलग हो सकता है,लेकिन हम सभी एक मानव जाति के हैं,इससे पहले कि आप खुद को ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम, हिंदू या किसी अन्य धर्मशास्त्री कहें, पहले इंसान बनना सीखें।
इन शब्दों के साथ एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए कि हम कौन हैं अर्थात अपने आप को जानें। इस दौरान निदेशक राजिंदर प्रकाश और निदेशक लखबीर कौर व स्कूल का समस्त. स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.
What's Your Reaction?






