446 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान अनिल वर्मा पुत्र घेमु दास निवासी गांव सीडी डाकघर बरौंथा तहसील चकराता जिला देहरादून उतराखण्ड उम्र 27 वर्ष व राकेश पुत्र मोहन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-01-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान अनिल वर्मा पुत्र घेमु दास निवासी गांव सीडी डाकघर बरौंथा तहसील चकराता जिला देहरादून उतराखण्ड उम्र 27 वर्ष व राकेश पुत्र मोहन लाल निवासी गांव जखनोग डाकघर लखबाड तहसील कासली जिला देहरादुन उतराखण्ड उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 446 ग्राम चरस ब्रामद की है।
पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर नेबताया कि मामले में पुलिस थाना पुरुवाला में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है व मामले में आगामी कार्यवाई जारी है।
What's Your Reaction?