द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने शमशेर पाठशाला को लिया गोद

हिमाचल सरकार ने प्रदेश के स्कूलों और समाज के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के मकसद से अपना स्कूल 'द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम' चलाया है। जिसके तहत अधिकारियों द्वारा स्कूल को गोद लिया जा रहा। इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा ने जिला के सबसे पुराने राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन को गोद लिया

Jan 4, 2025 - 18:37
 0  16
द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने शमशेर पाठशाला को लिया गोद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-01-2025
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के स्कूलों और समाज के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के मकसद से अपना स्कूल 'द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम' चलाया है। जिसके तहत अधिकारियों द्वारा स्कूल को गोद लिया जा रहा। इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा ने जिला के सबसे पुराने राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन को गोद लिया। 
अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा ने स्कूल की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और स्कूल में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में भी स्कूल स्टाफ से जानकारी हासिल की। मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा सरकार ने एक अच्छी पहल की जिसके तहत अधिकारी में जाकर देखेंगे कि स्कूलों का किस तरीके से संचालन हो रहा है और स्कूलों के भीतर क्या कमियां है उन्हें भविष्य में दूर किया जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि उन्होंने शमशेर स्कूल को गोद लिया है और जल्द ही स्कूल प्रबंधन के साथ बैठकर चर्चा करेंगे की स्कूल की बेहतरी के लिए आने वाले समय में और क्या कदम उठाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार की पहल सराहनीय है और आने वाले समय में अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow