एसएफआई-एचपीयू ने छात्रों की मांगो को लेकर पिंक पेटल पर धरना किया प्रदर्शन
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) एचपीयू ईकाई ने आज पिंक पेटल पर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन की भूमिका को बताते हुए सचिवालय सदस्या कामरेड हनीफ ने कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की केंद्रीय पुस्तकालय में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम स्थापित करने में सुस्त रवैये अपनाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-11-2024
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) एचपीयू ईकाई ने आज पिंक पेटल पर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन की भूमिका को बताते हुए सचिवालय सदस्या कामरेड हनीफ ने कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की केंद्रीय पुस्तकालय में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम स्थापित करने में सुस्त रवैये अपनाया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय प्रतिदिन राज्य के हर कोने से छात्रों को वाचनालय सुविधा प्रदान करता है, जो यहां अपने सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से आते हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय नवंबर के दूसरे आधे हिस्से में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित भी करने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, कई छात्र केंद्रीय पुस्तकालय का रुख कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एसएफआई ने इस मुद्दे को उठाया है। जुलाई के महीने में, जब लाइब्रेरी में सभी पीने के पानी के प्यूरीफायर कुछ हफ्तों से खराब पड़ी थीं, तब एसएफआई ने विरोध स्वरूप एक वॉटर प्यूरीफायर को बाहर निकाल कर प्रदर्शन किया था। उस समय, विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए वाटर प्यूरीफायर को ठीक करना पड़ा था।
What's Your Reaction?