सीएम सुक्खू ने ई-टैक्सियों को दिखाई हरी झंडी, 1.28 करोड़ रुपये की सब्सिडी खर्च
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने सरकारी आवास ओवर से राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाई. राज्य के बेरोजगारों के लिए रोज़गार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से सरकार ने इस योजना की शुरुआत की

HRTC में रेटिनलाइज़ेशन की जरूरत, महिलाओं को 50 फीसदी सब्सिडी से भी नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-10-2025
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने सरकारी आवास ओवर से राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाई. राज्य के बेरोजगारों के लिए रोज़गार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री ने कार मालिकों को उनकी चाबी दी. इस पर राज्य सरकार ने 1.28 करोड़ रुपए की सब्सिडी ख़र्च की है. इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों की कार्यप्रणाली की वजह से योजना में देरी से भी नाराज़ नज़र आए. वहीं, उन्होंने HRTC पेंशनरों की पेंशन भुगतान में हो रही देरी पर भी प्रतिक्रिया दी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार HRTC को 750 करोड़ रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. HRTC में अधिकारी बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं. यहां सरकार को रेटिनलाइज़ेशन की ज़रूरत महसूस हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि HRTC पेंशनर्स की परेशानी से जुड़ा हुआ मामला उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देख रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा कि HRTC बसों में महिलाओं को मिल रही 50 फ़ीसदी सब्सिडी की वजह से भी नुक़सान हो रहा है. रिटायर्ड कर्मचारियों को आयोजन हर महीने की 15 तारीख़ तक मिल जानी चाहिए. बीते महीनों में आयी आपदा की वजह से भी HRTC को नुक़सान होगा और सरकार इसकी भरपाई की कोशिश कर रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में संबोधन दिया है. तो वहां हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के सदस्य भी मौजूद थे. विपक्ष को सवाल उठाने से पहले जानकारी हासिल करनी चाहिए।
What's Your Reaction?






