आराम करने की उम्र में HRTC पेंशनरों का धरना प्रदर्शन, अप्रैल 2024 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल रही पेंशन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-10-2025
हिमाचल प्रदेश में OPS की गारंटी देकर सत्ता में आई सुक्खू सरकार में अप्रैल 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए HRTC कर्मियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया है जिसको लेकर HRTC पेंशनरों ने खासा रोष है। करीब 250 कर्मचारियों को अभी पेंशन का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा हर महीने पेंशन में देरी हो रही है। सितम्बर महीने की पेंशन अभी तक HRTC पेंशनरों को नहीं मिली है।
इसके अलावा 2016 ने नए वेतनमान का एरियर,DA और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है जिसको लेकर आज HRTC पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन किया।
एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवराज ने बताया कि एचआरटीसी पेंशनरों की करोड़ों रुपए की वित्तीय देनदारियां सरकार के पास लंबित पड़ी है मुख्यमंत्री ने एचआर टीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर जो घोषणाएं की थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई है।
एचआरटीसी पेंशनरों का सब्र का बांध टूट गया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के आठ हजार पेंशनर है जिन्हें पेंशन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?






