स्कूली छात्रों ने बनाया पहला ऐसा कार्बनिक फाइबर फिल्टर जो हवा में घुलते जहर का करेगा नाश

हिमाचल के स्कूली छात्रों ने दुनिया का पहला कार्बनिक फाइबर फिल्टर बनाकर इतिहास रच दिया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्रा स्नेहा और छात्र अमन ने अपने शिक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में दुनिया का पहला कार्बनिक फाइबर फिल्टर बनाया है। जो कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य प्रदूषण को कम करता है

Nov 9, 2024 - 17:03
 0  15
स्कूली छात्रों ने बनाया पहला ऐसा कार्बनिक फाइबर फिल्टर जो हवा में घुलते जहर का करेगा नाश

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  09-11-2024

हिमाचल के स्कूली छात्रों ने दुनिया का पहला कार्बनिक फाइबर फिल्टर बनाकर इतिहास रच दिया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्रा स्नेहा और छात्र अमन ने अपने शिक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में दुनिया का पहला कार्बनिक फाइबर फिल्टर बनाया है। जो कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य प्रदूषण को कम करता है। जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में दोनों होनहारों ने अनूठा मॉडल कार्बन जीरो नाम से पेश किया। 
मॉडल में कार्बन और कार्बन डाइऑक्साइड को काम करने के उपाय बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन उनके इस मॉडल में केले के फाइबर और कोकोनट हसक का प्रयोग किया गया है। यह मॉडल अध्यापक विजय कुमार के निर्देशन के तहत बनाया है। विजय कुमार ने बताया कि यह मॉडल कार्बन जीरो उद्योगों , परिवहन एवं पंचायती स्तर पर घरों में लगाया जाएगा। 
इसके प्रयोग से कार्बन का लेवल बहुत कम हो जाएगा , जिससे ग्लोबल वार्मिंग कम हो जाएगी और अन्य विभिन्न बीमारियां जो जैसे लंग्स की बीमारी कैंसर इत्यादि कम हो जाएंगे। इस प्रकार हमारी इकोनॉमी में भी यह फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वे सरकार के साथ मिलकर इन फिल्टर को बनाने का कार्य करेंगे, जिससे हमारे प्रदेश देश में रोजगार सृजित होंगे और हमारा देश दुनिया में पहला ऐसा देश होगा, जो इस प्रकार का फिल्टर ऑर्गेनिक फिल्टर बनाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow