हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों की होगी रैंकिंग होगी

हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों की अब रैंकिंग होगी। इसी आधार पर कॉलेजों को सरकार की ओर से इन्सेंटिव दिए जाएंगे। प्रारंभिक रैंकिंग सूची जारी कर उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों से 15 दिनों के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगे

Dec 10, 2024 - 19:51
 0  9
हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों की होगी रैंकिंग होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-12-2024

हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों की अब रैंकिंग होगी। इसी आधार पर कॉलेजों को सरकार की ओर से इन्सेंटिव दिए जाएंगे। प्रारंभिक रैंकिंग सूची जारी कर उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों से 15 दिनों के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगे हैं। नए साल में फाइनल रैंकिंग जारी होगी। यूजीसी के 100 अधिक मानकों पर कॉलेजों की तुलना कर रैंकिंग की गई है। 

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कॉलेजाें से कई बिंदुओं के आधार पर जानकारियां मांगी गई थीं। जानकारियों के आधार पर अंक वितरण कर रैंकिंग की गई है। अगर किसी कॉलेज को लगता है कि उसके अंक अधिक थे लेकिन सूची में कम है तो 15 दिनों में इसे स्पष्ट करना होगा। 

23 दिसंबर तक कॉलेजों को इस बाबत अपने सुझाव और आपत्तियों को भेजने के लिए कहा गया है। इसके बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से फाइनल रैंकिंग जारी की जाएगी। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की शिक्षा में गुणवत्ता  सुधार लाने के उद्देश्य से पहली बार इंटरनल राज्य स्तरीय सरकारी कॉलेजों की रैंकिंग की जा रही है। 

शिक्षा विभाग की इस ओवरऑल रैंकिंग में प्रदेश के 141 सरकारी डिग्री और संस्कृत कॉलेज शामिल किए गए हैं। उपलब्ध सुविधाओं और छात्र-छात्राओं की संख्या व अन्य मापदंडों के आधार पर निरीक्षण करवाने के बाद नेक की तर्ज पर इंटरनल रैंकिंग की गई है। ओवरऑल रैंकिंग के अलावा जिला मुख्यायल, उपमंडल मुख्यालय और अन्य कॉलेजों के तीन अलग वर्ग भी बनाए गए हैं। इनकी रैंकिंग सूची अलग से जारी गई है। 

टीयर वन कॉलेजों में जिला मुख्यालय पर स्थित कॉलेज शामिल किए गए हैं। इस सूची में भी हमीरपुर पहले, संजौली दूसरे, आरकेएमवी तीसरे, कोटेशेरा चौथे और पांवटा साहिब कॉलेज पांचवें नंबर पर है। उपमंडल स्तर के टीयर टू कॉलेजों की रैंकिंग में भाेरंज कॉलेज पहले, सरस्वती नगर दूसरे और सुन्नी काॅलेज तीसरे स्थान पर रहे हैं। टीयर थ्री के अन्य कॉलेज शामिल किए गए हैं। 

इनकी रैंकिंग में कफोटा पहले, दाड़लाघाट दूसरे, चैलकोटी काॅलेज तीसरे स्थान पर रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी ओवरऑल रैंकिंग में अभी हमीरपुर कॉलेज नंबर वन, एक्सीलेंस कॉलेज संजौली दूसरे और आरकेएमवी शिमला तीसरे स्थान पर हैं। 1,100 अंकों के आधार पर कॉलेजों को आंका गया है। हमीरपुर कॉलेज ने 1,019 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। 

संजौली कॉलेज को 1015 और आरकेएमवी को 1013 अंक मिले हैं। कोटशेरा कॉलेज शिमला चौथे, पांवटा साहिब कॉलेज पांचवें, सीमा कॉलेज छठे, मंडी कॉलेज सातवें, नालागढ़ आठवें, रामपुर नौवें और ठियोग कॉलेज दसवें स्थान पर रहा है। शिक्षा निदेशालय ने 102 कॉलेजों की रैंकिंग सूची जारी की है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow