नशे के खिलाफ पुलिस अपना रही जीरो टॉलरेंस नीति , नशा निरोधक समन्वय समिति की बैठक में बोली, डीसी 

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज जिला सिरमौर में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए जिला स्तरीय नशा निरोधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। समिति द्वारा मादक पदार्थों से निपटने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया। बैठक में बताया गया कि जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए जिला व उपमंडल स्तर पर कार्य कर रही हैं।

Aug 22, 2025 - 19:06
 0  4
नशे के खिलाफ पुलिस अपना रही जीरो टॉलरेंस नीति , नशा निरोधक समन्वय समिति की बैठक में बोली, डीसी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  22-08-2025
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज जिला सिरमौर में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए जिला स्तरीय नशा निरोधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। समिति द्वारा मादक पदार्थों से निपटने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया। बैठक में बताया गया कि जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए जिला व उपमंडल स्तर पर कार्य कर रही हैं। जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक कुल 113 अभियोग एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं। जिला में पिछले गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण में 77 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है। 
बैठक में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अवगत करवाया गया कि समिति की गतिविधियों के तहत किसानों को अफीम व भांग की अवैध खेती के बारे में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। जिला में अवैध भांग की खेती पर रोक के लिए संबंधित  विभागों द्वारा निरंतर दौरे भी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से उगी भांग को उखाड़ने का कार्य भी किया गया। बैठक में बताया गया कि शिक्षा व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान से जिला के विभिन्न स्थानां में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। 
इस जागरूकता अभियान में अब तक 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों तथा 500 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 1933 पर दी जा सकती है तथा नशा विरोधी अभियानों के लिए नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मानस पोर्टल तथा उमंग ऐप पर भी सूचना साझा की जा सकती है, जो गुप्त रखी जाएगी। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली आम सभा में नशे के दुष्प्रभाव व रोकथाम के प्रति बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने जिला में संचालित नई दिशा केन्द्रों में सुविधाओं की नियमित जांच करने के स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारियों को विद्यालयों का दौरा कर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिताभ जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow