यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-12-2025
उत्तर भारत के नामी कोचिंग सेंटर में से एक जिला सिरमौर में बीआरसी संस्थान द्वारा आज टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सिरमौर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में करीब 750 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए संस्थान के निदेशक पवन मंगाई ने बताया कि बीआरसी संस्थान पिछले 24 वर्षों से लगातार टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करता आ रहा है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। बीआरसी उत्तर भारत के नामी संस्थानों में से एक है और संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को घर-द्वार पर गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध करवाना है।
जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इस टैलेंट सर्च परीक्षा में करीब 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी से परीक्षा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। संस्थान के अनुसार इस तरह की टैलेंट सर्च परीक्षाएं विद्यार्थियों में कंपटीशन की भावना विकसित करती हैं, साथ ही उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं। बीआरसी संस्थान का कहना है कि टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को आगे विशेष मार्गदर्शन और कोचिंग प्रदान की जाएगी, ताकि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट प्रत्येक वर्ष टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करवाता है जिसमें उत्तीर्ण छात्रों को बेहतरीन कोचिंग का अवसर तथा आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एनडीए, निफ्ट आदि की - तैयारी करवाई जाती है।
निदेशक पवन ममगई ने बताया कि बीआरसी टेलेंट सर्च परीक्षा जिला सिरमौर में नाहन, सराहा धौला कुआं आदि केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें कक्षा नौ प्लस वन व प्लस टू के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बीआरसी संस्थान के संस्थापक एवं निर्देशक पवन कुमार ममगई ने बताया कि बीआरसी इंस्टिट्यूट टैलेंट गत 24 वर्षों से सर्च परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष दिसंबर माह में कराई जाती है।
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को ढूंढना एवं उसको निखारना है ताकि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। हर साल की तरह इस वर्ष भी बीआरसी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने जेईई, नीट; निफ्ट एवं एन डी ए परीक्षाओं में अपना परचम लहराया। उन्होंने कहा कि ने इस उपलब्धि का कारण संस्थान के अध्यापकों का कठोर परिश्रम , अनुशासन अच्छा स्टडी मटेरियल आदि है, परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार एवं बीआरसी में कोचिंग लेने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।