हिमाचल प्रदेश में माैसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात 

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम ने फिर करवट बदली है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हुई है। इससे क्षेत्र में शीतलहर

Feb 10, 2025 - 13:38
 0  48
हिमाचल प्रदेश में माैसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     10-01-2025

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम ने फिर करवट बदली है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हुई है। इससे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है।  

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल के आठ जिलों में सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम पारा गिरने से इन क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। 12 से 14 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। 15 व 16 फरवरी को कुछ स्थानों पर फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow