यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-04-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के 17 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निपुण जिंदल को निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी , जबकि आबिद हुसैन को जो डीसी बिलासपुर थे को डायरेक्ट हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लगाया गया है। रोहित जमवाल अब वित्त निगम का ज़िम्मा संभालेंगे।
आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को निदेशक हेल्थ मिशन भेजा गया है। आईएएस अधिकारी प्रियंका वर्मा अब डीसी सिरमौर होगी , जबकि रीमा कश्यप को निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। डीसी सिरमौर सुमित खिम्टा को निदेशक अनुसूचित जाति और जनजाति निगम लगाया गया है , जबकि राहुल कुमार डीसी लाहौल स्पीति अब डीसी बिलासपुर होंगे। आईएएस अधिकारी जफर इकबाल अब कांगड़ा सेंट्रल बैंक का ज़िम्मा संभालेंगे।
वहीं किरण भढ़ाना अब डीसी लाहौल स्पीति होगी। आईएएस अधिकारी पंकज ललित अब सचिव भाषा एवं संस्कृति के साथ आर्ट एंड कल्चर भी देखेंगे। आईएएस अधिकारी रितिका अब कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला , जबकि ओम कांत ठाकुर एडीसी बिलासपुर के साथ-साथ पीओ डीआरडीए बिलासपुर भी संभालेंगे। आईएएस अधिकारी अभिषेक कुमार गर्ग एडीसी के साथ-साथ पीओ डीआरडीए हमीरपुर होंगे।
वहीं आईएएस अधिकारी विजय वर्धन को सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला लगाया गया है। आईएएस अधिकारी रूपिंदर कौर एसडीएम मंडी , जबकि आईएएस अधिकारी रणदीप सिंह एसडीएम बिलासपुर होंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अढाई वर्षो में पहली बार इतना बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।