यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-08-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में विगत कई दिनों से लगातार भारी बरसात के कारण चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। आपदा के कारण अनेक लोगों ने अपनी जाने गवाई है , भारतीय जनता पार्टी उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है। डॉ बिंदल ने कहा कि चंबा में मणिमहेश यात्रा में हजारों लोग फंसे हुए हैं। बहुत से यात्री अत्यंत कठिन परिस्थितियों में वापिस अपने घरों को पहुंच रहे है। परंतु चिंता की बात ये है कि प्रदेश की सरकार कतई गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली से और पटना से ऑनलाइन प्रदेश के अंदर आपदा की स्थिति पर मीटिंग करना इस बात को साबित करता है कि वो प्रदेश की जनता के कष्टों के प्रति गंभीर नहीं हैं। वह केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए बिहार पटना के दौरे पर गए हैं।
सिरमौर में आ रही आपदा का जिक्र करते हुए डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला में पिछले 5 दिन से निरंतर भारी बरसात के कारण बहुत नुकसान हो रहा है। जिला में 100 से अधिक सड़कें बंद हैं , सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं। भारी वर्षा के कारण घर ढह रहे हैं और और किसानों की फसलें बह गई हैं। 50 से ज्यादा घर ऐसे हैं जो पूरी तरह से समाप्त हो गए। कुछ गांव ऐसे हैं जिनकी जमीन धंस रही हैं। डा. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मात्तर पंचायत , हरिपुर खोल पंचायत और रामपुर भारापुर पंचायत आपदा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र की सारी सड़कें बंद है, लोगों के घरों के ऊपर लगातार मलबा आ रहा है।
हरिपुर खोल पंचायत के अंदर 100 से ज्यादा मकान खतरे की जद में आ गए हैं। एरिया के 15 परिवारों को विस्थापित करके हरिपुर खोल पंचायत घर और स्कूल में रखा गया है। डा. राजीव बिन्दल ने प्रशासन से मुस्तैदी से काम करने का आग्रह करते हुए मशीने लगाकर सड़कों को खोलने, राहत सामग्री पहुंँचाने, राहत राशि और राशन पहूँचाने के लिए कहा है। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि अनेक परिवारों से जानकारी मिली है की गैस के सिलेंडर खत्म है, राशन खत्म है परंतु सरकार की ओर गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। हम सिरमौर और चंबा जिला के प्रशासन से आग्रह करते हैं कि की जनता की मुस्तैदी से मदद के लिए प्रशासन आगे आये।