यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-04-2025
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल के पर्यटन कारोबार पर भी खासा असर पड़ा है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बीते सप्ताह के मुकाबले इस वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में करीब 50 फीसदी की कमी आ गई है। हिल्स क्वीन शिमला और चायल में पिछले सप्ताह वीकेंड पर होटलों में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी, जो इस हफ्ते गिरकर 40 से 50 फीसदी रह गई है। सोलन जिला के कसौली में भी वीकेंड टूरिज्म प्रभावित हुआ है।
पिछले वीकेंड पर यहां 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी, इस हफ्ते घटकर 50 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि कुल्लू पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में बीते सप्ताह के मुकाबले ऑक्यूपेंसी 20 फीसदी कम हो गई है। पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में वीकेंड पर निजी होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत चल रही है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि वीकेंड पर 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। इसमें ग्रुप बुकिंग करवाने वाले पर्यटक अधिक हैं। पर्यटन विकास निगम धर्मशाला के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि वीकेंड पर निगम के होटल पैक हैं।
उधर, राजधानी शिमला में शनिवार शाम को पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ गई। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि पहलगाम घटना के बाद इस वीकेंड पर हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। ऐसा लग रहा है कि पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर अपने दौरे टाल दिए हैं। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मई से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में खूब इजाफा होगा।