यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-01-2026
जिले के विशेष बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान से रूबरू करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज डाइट नाहन से तीन विशेष बच्चे चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए।
मीडिया से बात करते हुए शिक्षा उपनिदेशक क्वालिटी एजुकेशन सिरमौर रीटा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से CWSN यानी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए यह एक्सपोजर विजिट आयोजित की जा रही है। जिला से चार विशेष बच्चों को भ्रमण के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। चार दिनों के इस दौरे में बच्चे ऐतिहासिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण करेंगे, जिससे उन्हें जमीनी स्तर पर व्यवहारिक शिक्षा मिल सके।
इस दौरान बच्चे शिमला, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे प्रमुख शहरों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया से जोड़ना है। इस तरह के भ्रमण से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे नई चीजें सीख पाते हैं। प्रदेश सरकार विशेष बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।