एक हफ्ते के इंतजार के बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं ने उठाया स्केटिंग का लुत्फ
बुधवार को करीब एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया. इससे पहले साल 2025 के पहले दिन ही स्केटिंग हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-01-2025
बुधवार को करीब एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया. इससे पहले साल 2025 के पहले दिन ही स्केटिंग हुई थी. इसके बाद मौसम का साथ न मिलने की वजह से स्केटिंग नहीं हो पा रही थी. यह इस साल का दूसरा स्केटिंग सेशन था।
इस सीजन में अब तक 21 सेशन पूरे हो चुके हैं. आने वाले दिनों में भी मौसम का साथ मिलने की उम्मीद है. ऐसे में लोग स्केटिंग के दीवाने यहां पहुंच कर इसका मजा उठा सकते हैं. फिलहाल सिर्फ स्केटिंग के मॉर्निंग सेशन ही हो रहे हैं. अब भी इवनिंग सेशन के लिए इंतजार बरकरार है।
शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रजत मल्होत्रा ने बताया कि 1 जनवरी के बाद अब 8 जनवरी को स्केटिंग का दूसरा सेशन हुआ है. सुबह के वक्त सभी आयु वर्ग के लोगों ने यहां पहुंचकर स्केटिंग का मजा उठाया है. शिमला से बच्चों की एक टीम आइस स्केटिं का ट्रायल देने के लिए काजा गई हुई है. यह ट्रायल हिमाचल की टीम चयन के लिए हो रहा है।
यह ट्रायल 11 जनवरी को होने हैं. इसके लिए खेल विभाग की ओर से ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी हो चुकी है. साथ ही क्लब ने अपने स्तर पर कोच को भी काजा भेजा है. इस बार खेलो इंडिया में शिमला से भी बड़ी संख्या में बच्चों के आइस स्केटिंग में हिस्सा लेने की उम्मीद।
What's Your Reaction?