14 वीं नेशनल ड्राप रॉ बॉल में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर हिमाचल का कब्जा
बिहार की राजधानी पटना स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल बिहेटा में आयोजित 14वीं सब जूनियर और जूनियर ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया
बिहार के पटना में 4 से 7 जनवरी तक आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-01-20
बिहार की राजधानी पटना स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल बिहेटा में आयोजित 14वीं सब जूनियर और जूनियर ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में 18 राज्यों की टीम ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश ड्राप रॉ बॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने नाम जूनियर में गोल्ड मेडल और ट्रिपल इवेंट में ब्रोंज मेडल अर्जित किया और डबल में हिमाचल की टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
उन्होंने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ड्रॉप-रा बॉल संगठन हिमाचल प्रदेश के सभी खिलाड़ी पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक बधाई दी है। इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय हिमाचल टीम के प्रशिक्षक ज्ञान मेहता और टेक्निकल डायरेक्टर धनीराम शर्मा और हिमालयन स्कूल के सभी अध्यापक और प्रधानाचार्य, जिन्होंने अपने विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया प्रबंधन समिति हिमालयन पब्लिक स्कूल भी बधाई की पात्र है।
जूनियर सिंगल में आदर्श पंडित ने गोल्ड मेडल जीता। सब जूनियर वर्ग में ध्रुव समता ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।और जूनियर ट्रिपल इवेंट में रचित कपूर (कैप्टन ) ऋषभ और हर्ष ने ब्रोंज मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोशन किया। हिमाचल की टीम में हर्ष, वंश, नमन, उमंश, निशिकांत, हर्षित, कार्तिक, ऋषभ,अभिनव, सक्षम डोगरा, अर्पित, सक्षम, निखिल, अंशुल, धु्रव, मिथिल,आदित्य, रचित कपूर, अनिश, अक्षय सामटा, आदर्श शामिल रहे।
What's Your Reaction?