यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 05-10-2025
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने आज पांवटा साहिब में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की दूसरी संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एलआर वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर दूसरी सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने यमुना घाट पर यमुना आरती में भी भाग लिया। इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए।
उन्होंने ने क्षेत्रवासियों को राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि इस वर्ष शरद महोत्सव को अलग अंदाज़ में मनाने का प्रयास किया गया है जो कि सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को यह प्रयास अच्छा लगे ऐसी कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुदृढ़ समाज की नींव उसकी समृद्ध संस्कृति पर ही निर्भर करती है।
मेलों व त्यौहारों के माध्यम से जहां हमें अपने रीति-रिवाजों व परम्पराओं को संजोए रखने का मौका मिलता है, वहीं भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति को देखने व जानने का मौका मिलता है। इस अवसर पर एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा नगर परिषद के पार्षदों सहित अध्यक्ष हिमोत्कर्ष राजेंद्र तिवारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।