केंद्रीय बजट से मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा लाभ , 12 लाख तक नहीं देना होगा कोई टेक्स : भाजपा 

केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा  पेश किए गए आम बजट को भाजपा नेताओं ने जन हितेषी बताया है और कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह आम जन के हित में है जिसमे सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है

Feb 2, 2025 - 18:26
 0  9
केंद्रीय बजट से मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा लाभ , 12 लाख तक नहीं देना होगा कोई टेक्स : भाजपा 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-02-2025
केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा  पेश किए गए आम बजट को भाजपा नेताओं ने जन हितेषी बताया है और कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह आम जन के हित में है जिसमे सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। 
मीडिया को जारी बयान में पावटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी , पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप , शिलाई  के पूर्व विधायक बलदेव तोमर , भाजपा नेता बलदेव भंडारी , जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता , पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता और जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने संयुक्त बयान में कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर आम आदमी की जरूरतों को देखते हुए एक जनहितैषी बजट पेश किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अब 12 लाख तक कोई भी टैक्स की अदायगी नहीं करनी होगी और इस फैसले से बड़ा लाभ मध्यमवर्गीय लोगों को मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है जो आने वाले समय में किसानों के लिए भी बेहद मददगार साबित होगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं अब स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़ेगी और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से जुड़ी देश की 5 लाखों महिलाओं को 2 करोड़ कारण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में 36 प्रकार की दवाई पूरी तरह से टैक्स फ्री की गई है जो बेहद कारगर कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश की इस बजट से साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार को हर वर्ग के लोगों की चिंता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow