दो महीने से लापता नारायण सिंह का नहीं लगा सुराग , पुलिस थाने पहुंचे परिजन , लगाई ढूंढने की गुहार

सिरमौर के शिलाई से 38 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र झगड़ू राम दो महीनों से लापता है। नारायण सिंह के बड़े भाई जालम सिंह ने पुलिस थाना शिलाई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई

May 4, 2025 - 15:50
May 4, 2025 - 18:09
 0  37
दो महीने से लापता नारायण सिंह का नहीं लगा सुराग , पुलिस थाने पहुंचे परिजन , लगाई ढूंढने की गुहार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई    04-05-2025

सिरमौर के शिलाई से 38 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र झगड़ू राम दो महीनों से लापता है। नारायण सिंह के बड़े भाई जालम सिंह ने पुलिस थाना शिलाई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जालम सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई अपने परिवार सहित शिलाई में लगभग पिछले सात सालों से रह रहे है। उसके पास तीन बच्चे है जो सीसे स्कूल शिलाई में पढ़ते है। 

उन्होंने बताया कि भाई नारायण सिंह शिलाई में दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है, कभी कभी दिहाड़ी के लिए शिलाई से बाहर भी जाता था, लेकिन पिछले दो माह से वह लापता है, उसका न तो कोई मोबाइल सम्पर्क हुआ है न ही कही पर देखे जाने की सूचना है।

नारायण सिंह दो महीने से लापता है लेकिन उसकी पत्नी से पिछले 7 दिन पहले ही लापता होने की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार व बिगरौली गांव के लोगों ने ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन कहीं कोई पता नही चल पाया है। जिसके बाद पुलिस थाना शिलाई में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया है तथा जालम सिंह ने छटे भाई को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow