संगड़ाह में सड़क से गिरने से गई 30 साल के विवेक की जान
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बीयर बार के समीप मंगलवार सायं सड़क से खाई अथवा ढांक में गिरने से 30 वर्षीय विवेक की घटनास्थल पर ही जान गई। स्थानीय लोगों के अनुसार अपने भाई की दुकान से अपने घर जा रहा विवेक संगड़ाह-पालर-राजगढ़ सड़क से खाई में गिरकर नीचे मौजूद टिकरी संपर्क मार्ग पर जा गिरा और उसके सिर में काफी चोटे आई
यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुका जी 19-02-2025
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बीयर बार के समीप मंगलवार सायं सड़क से खाई अथवा ढांक में गिरने से 30 वर्षीय विवेक की घटनास्थल पर ही जान गई। स्थानीय लोगों के अनुसार अपने भाई की दुकान से अपने घर जा रहा विवेक संगड़ाह-पालर-राजगढ़ सड़क से खाई में गिरकर नीचे मौजूद टिकरी संपर्क मार्ग पर जा गिरा और उसके सिर में काफी चोटे आई।
परिजनों ने बताया कि, संगड़ाह अस्पताल ले जाए जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार राहत राशि जारी की जा सकेगी।
What's Your Reaction?