गिरफ्तार पार्षद के घर से शराब का जखीरा बरामद, झाडिय़ों में फेंकी जा रही थी पेटियां
दिल्ली से आई प्रतिबंधित दवाओं की खेप के आरोप में नगर पंचायत गगरेट के पार्षद वीरेंद्र कुमार को अभी पुलिस ने गिरफ्तार ही किया था कि अब वह नए विवाद में फंस गए.......

यंगवार्ता न्यूज़ - गगरेट 16-09-2023
दिल्ली से आई प्रतिबंधित दवाओं की खेप के आरोप में नगर पंचायत गगरेट के पार्षद वीरेंद्र कुमार को अभी पुलिस ने गिरफ्तार ही किया था कि अब वह नए विवाद में फंस गए हैं। गगरेट पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र कुमार के घर से अंग्रेजी शराब की 210 पेटियां बरामद की हैं।
शनिवार सुबह वरिंदर कुमार के घर जैसे ही पुलिस पहुंची तो शराब की कुछ पेटियां साथ लगती झाडिय़ों में फेंकी जा रही थीं। पुलिस ने जब तलाशी ली तो एक टॉयलेट में विभिन्न ब्रांड की शराब की कई पेटियां पाई गई। कुल पुलिस की कारवाई अभी जारी है।
पुष्टि करते हुए डीएसपी डॉ वसुधा सूद ने बताया की जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कुल शराब की कितनी पेटियां हैं।
What's Your Reaction?






