तहसीलदार देवलुओं के बीच हुए विवाद मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर नोटिस देकर किया रिहा
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में तहसीलदार कुल्लू और मणिकर्ण घाटी के देवलुओं के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें बाद में नोटिस देकर रिहा किया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-10-2025
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में तहसीलदार कुल्लू और मणिकर्ण घाटी के देवलुओं के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें बाद में नोटिस देकर रिहा किया गया है। सभी को भविष्य में पुलिस की जांच में शामिल होना होगा और वह जिला को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।
दशहरा के दौरान पनपे विवाद को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी दो से तीन देवलुओं से पुलिस ने पूछताछ की है। जबकि अन्य लोगों से पहले ही पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने मामले की जांच का जिम्मा पुलिस उप अधीक्षक आनी को सौंपा है। पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो के आधार पर पहले देवलुओं की पहचान की और बाद में जिसकी पहचान होती गई, उसे कुल्लू थाना पूछताछ के लिए बुलाया गया।
मामले में और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू दशहरा के पहले ही दिन यह विवाद हो गया था। इसमें तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह दशहरा ड्यूटी में तैनात थे और किसी बात लेकर देवलुओं से उनका विवाद हो गया था।
देवलुओं का आरोप है कि तहसीलदार देवता के अस्थायी शिविर में जूते पहनकर घुस गए थे। देवलुओं पर आरोप है कि वह तहसीलदार को घसीटने हुए देवता के अस्थायी शिविर तक ले गए, जहां उन्हें प्रताड़ित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






