पार्वती घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में बिना पंजीकरण चल रही 45 होटलों, होमस्टे और कैंपिंग साइट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में 45 होटलों, होमस्टे और कैंपिंग साइट बिना पंजीकरण चल रही......
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 15-11-2024
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में 45 होटलों, होमस्टे और कैंपिंग साइट बिना पंजीकरण चल रही हैं। प्रशासन की संयुक्त कमेटी की जांच के बाद पर्यटन विभाग ने इन सभी व्यवसायिक गतिविधियों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है।
इन कारोबारियों को पहले अपने होटल, होमस्टे और कैंपिंग साइटों का पर्यटन विभाग के पास पंजीकरण करना होगा। खामियों के बाद पर्यटन विभाग सभी को समन जारी करने की तैयारी कर रहा है।
इसमें सभी को कार्यालय बुलाकर इसकी छानबीन कर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला की अगुवाई में आठ से नौ सरकारी विभागों की गठित की गई एक संयुक्त टीम जांच कर रही है। इसमें पर्यटन विभाग के साथ लोकनिर्माण विभाग, वन, जलशक्ति, प्रदूषण बोर्ड, नगर नियोजन, राजस्व विभाग आदि शामिल हैं।
अभी तक जांच में कसोल में पार्वती नदी किनारे के साथ अन्य जगह करीब 15 ऐसी कैंपिंग साइट पाई गई हैं, जो बिना पंजीकरण चल रही थीं। इस तरह से चल रही यह कैंपिंग साइट सरकार को भी चूना लगा रही थीं।
What's Your Reaction?