प्रदेश में माताओं और बच्चों ने मिलकर रोपे पौधे,देश-दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 03-10-2025
धरती को बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 दो अक्तूबर को संपन्न हो गया। 5 जून से चले अभियान के तहत तीन माह में प्रदेश के माताओं और बच्चों ने मिलकर पौधे रोपे और देश-दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान में 14,651 विद्यालयों के विद्यार्थियों और उनकी माताओं ने भूमिका निभाई।
उन्होंने प्रदेश में 5,44,203 पौधे रोपे। अभियान को तीन चरणों में चलाकर अमलीजामा पहनाया गया। पहले चरण में पांच जून से पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समन्वय से चयनित विद्यालयों ने रोपण के स्थान चिह्नित किए।
दूसरे चरण में पांच जून से दो अक्तूबर तक चिह्नित स्थानों पर पौधरोपण किया गया। तीसरे और अंतिम चरण में अब स्कूल और वन विभाग मिलकर प्लांटेशन एरिया की निगरानी करेंगे, ताकि पौधे सुरक्षित रहें। इस संबंध में अभियान के जिला नोडल अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पांच जून से दो अक्तूबर तक शिक्षा विभाग की मदद से मां और बच्चे
What's Your Reaction?






