महिला ने दो बेटों के साथ खाया जहर, एक गंभीर, छोटा बेटा गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती; जानें वजह

प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल गोहर की किलिंग पंचायत के भोठा गांव में शनिवार को एक महिला ने पहले अपने दोनों बेटों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और उसके बाद खुद भी खा लिया

May 18, 2025 - 15:43
 0  54
महिला ने दो बेटों के साथ खाया जहर, एक गंभीर, छोटा बेटा गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती; जानें वजह

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     18-05-2025

प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल गोहर की किलिंग पंचायत के भोठा गांव में शनिवार को एक महिला ने पहले अपने दोनों बेटों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और उसके बाद खुद भी खा लिया। हालत बिगड़ने पर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। 

छोटा बेटा गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। घरेलू कलह कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि जहरीला पदार्थ खाने और बच्चों को खिलाने के पीछे की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। किलिंग पंचायत के उप प्रधान टेक सिंह ठाकुर ने कहा कि शनिवार सुबह यह घटना सामने आई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी देवराज ने बताया कि महिला के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow