रोहतांग मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत , एक घायल

रोहतांग मार्ग पर राहनीनाला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Jul 6, 2025 - 18:09
 0  12
रोहतांग मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत , एक घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  06-07-2025

रोहतांग मार्ग पर राहनीनाला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस स्टेशन मनाली में एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार एचपी 01 के-7850 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसका वैध रोहतांग परमिट नंबर टीएम 2025070699 है। 
राहनीनाला के पास सड़क से अचानक फिसलकर खाई में गिर गई। वाहन में कुल पांच व्यक्ति सवार थे। चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। मृतकों और घायलों की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow