बंजार-बठाहड़ सड़क पर बाड़ीरोपा के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में सवारियां चोटिल 

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी के बंजार-बठाहड़ सड़क पर बाड़ीरोपा के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई

Apr 5, 2025 - 11:59
 0  36
बंजार-बठाहड़ सड़क पर बाड़ीरोपा के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में सवारियां चोटिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    05-04-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी के बंजार-बठाहड़ सड़क पर बाड़ीरोपा के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और बड़े-बड़े पत्थरों के बीच रुक गई, 

अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद बंजार पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बस बठाहड़ से बंजार जा रही थी। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow