लाहाैल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर सुबह से ही रुक-रुककर बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी 

हिमाचल प्रदेश के लाहाैल-स्पीति जिले की चोटियों पर शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि रिहायशी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम के करवट बदलने से घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही

May 3, 2025 - 13:01
 0  5
लाहाैल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर सुबह से ही रुक-रुककर बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     03-05-2025

हिमाचल प्रदेश के लाहाैल-स्पीति जिले की चोटियों पर शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि रिहायशी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम के करवट बदलने से घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मई महीने में लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद लाहौल के सिस्सू, कोकसर, जिस्पा और दारचा में पर्यटक पहुंच रहे हैं। 

राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी आज माैसम खराब बना हुआ है। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी 9 मई तक लगातार बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।  विभाग के अनुसार 3 से 5 मई के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow