शहर की सुंदरता के लिए कूड़े-कचरे का उचित निष्पादन सभी का उत्तरदायित्व : डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कचरे के उचित प्रबंधन का उत्तरदायित्व जितना नगर पंचायत का है उतना ही हम सबका भी है। डॉ. शांडिल आज यहां कण्डाघाट में नगर पंचायत कण्डाघाट के कचरा एकत्रिकरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत एक उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 28-09-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कचरे के उचित प्रबंधन का उत्तरदायित्व जितना नगर पंचायत का है उतना ही हम सबका भी है। डॉ. शांडिल आज यहां कण्डाघाट में नगर पंचायत कण्डाघाट के कचरा एकत्रिकरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत एक उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि कण्डाघाट को चंडीगढ़ और जमशेदपुर की तर्ज पर स्वच्छ, सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा। कण्डाघाट प्रदेश स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है। यह क्षेत्र जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा उतना ही अधिक यहां पर्यटकों का आगमन होगा। उन्होंने कहा कि इसके स्वच्छ और सुंदर बनने से यहां पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा जिससे यहां के लोगों की आर्थिकी में भी व्यापक सुधार होगा।
What's Your Reaction?






