शहर की सुंदरता के लिए कूड़े-कचरे का उचित निष्पादन सभी का उत्तरदायित्व : डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कचरे के उचित प्रबंधन का उत्तरदायित्व जितना नगर पंचायत का है उतना ही हम सबका भी है। डॉ. शांडिल आज यहां कण्डाघाट में नगर पंचायत कण्डाघाट के कचरा एकत्रिकरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत एक उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे

Sep 28, 2025 - 19:35
 0  8
शहर की सुंदरता के लिए कूड़े-कचरे का उचित निष्पादन सभी का उत्तरदायित्व : डॉ. शांडिल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-09-2025

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कचरे के उचित प्रबंधन का उत्तरदायित्व जितना नगर पंचायत का है उतना ही हम सबका भी है। डॉ. शांडिल आज यहां कण्डाघाट में नगर पंचायत कण्डाघाट के कचरा एकत्रिकरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरांत एक उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि कण्डाघाट को चंडीगढ़ और जमशेदपुर की तर्ज पर स्वच्छ, सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा। कण्डाघाट प्रदेश स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है। यह क्षेत्र जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा उतना ही अधिक यहां पर्यटकों का आगमन होगा। उन्होंने कहा कि इसके स्वच्छ और सुंदर बनने से यहां पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा जिससे यहां के लोगों की आर्थिकी में भी व्यापक सुधार होगा। 
उन्होंने कहा कि कचरा एकत्रिकरण वाहन से साफ-सफाई तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को और अधिक बल मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कण्डाघाट में घर-घर से कूड़ा एकत्रिकरण के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा स्वच्छ कोष के अंतर्गत लगभग 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने नगर पंचायत कण्डाघाट को कूड़े का निष्पादन वैज्ञानिक तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सूखे व गीले कचरे का पृथक्करण कर सफाई कर्मचारी को सौंपना सुनिश्चित करें। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए नगर पंचायत कंडाघाट के वार्ड नम्बर 1 की निवासी कमला, वार्ड नंबर 3 की निवासी बीना देवी और नंबर 4 की निवासी मीनाक्षी वार्ड को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए 2 लाख 50 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाने के प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग देने का आग्रह किया। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की तथा क्षेत्र की समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर नगर पंचायत कण्डाघाट के उपाध्यक्ष मनीष सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता देवी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। नगर पंचायत कंडाघाट के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव ठाकुर व राजेश ठाकुर, तहसीलदार कण्डाघाट राजेंद्र शर्मा, नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव अभिनव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow