पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में 33वां वार्षिक समारोह धूमधाम से आयोजित 

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने शुक्रवार को 33वां वार्षिक समारोह मनाया। इस अवसर पर यूएसए में प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक ट्रस्टी और कैलिब्रेटेड ग्रुप के सीए और अध्यक्ष अर्जुन भगत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

Oct 26, 2024 - 01:19
 0  11
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में 33वां वार्षिक समारोह धूमधाम से आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    25-10-2024

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने शुक्रवार को 33वां वार्षिक समारोह मनाया। इस अवसर पर यूएसए में प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक ट्रस्टी और कैलिब्रेटेड ग्रुप के सीए और अध्यक्ष अर्जुन भगत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि यूएसए में अशोका विश्वविद्यालय की संस्थापक ट्रस्टी और सिलिकॉन वैली की सीए और अध्यक्ष  डॉ. अनीता मनवानी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि अर्जुन भगत ने कहा कि स्कूल ने अथक परिश्रम द्वारा अल्प समय में देश भर में नाम कमाया। उन्होंने ने कहा कि पाइनग्रोव स्कूल ने प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान केंद्रित कर प्रदेश में एक विशेष संस्था के रूप में अपनी पहचान बना ली है एवं विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। 

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सुचारू रूप से की गई व्यवस्था और विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधकर्ता, स्टाफ, और छात्रों द्वारा किए गए कार्य की भी भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पर स्कूल के एमडी कैप्टन एजे सिंह समेत समस्त स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow