जंगली मुर्गों की हत्या करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई , जंगली मुर्गों की दावत खाने का सीएम को भी देना होगा जवाब : भाजपा 

अभी तक हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के समोसे गुम होने का जांच पूरी भी नहीं हुई कि सोशल मीडिया पर शिमला जिला की चौपाल क्षेत्र के टिक्कर गाँव में मुख्यमंत्री सुक्खू के दौरे के दौरान उनके रात्रि भोज के लिए जंगली मुर्गों की दावत का मीनू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Dec 14, 2024 - 20:58
Dec 14, 2024 - 21:22
 0  56
जंगली मुर्गों की हत्या करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई , जंगली मुर्गों की दावत खाने का सीएम को भी देना होगा जवाब : भाजपा 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ  14-12-2024

अभी तक हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के समोसे गुम होने का जांच पूरी भी नहीं हुई कि सोशल मीडिया पर शिमला जिला की चौपाल क्षेत्र के टिक्कर गाँव में मुख्यमंत्री सुक्खू के दौरे के दौरान उनके रात्रि भोज के लिए जंगली मुर्गों की दावत का मीनू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा और जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने बताया कि इस कि सोशल मीडिया पर वायरल इस मीनू के अनुसार 13 दिसंबर को चौपाल के टिक्कर गांव में मुख्यमंत्री के रात्रिभोज के लिए तैयार किए गए मीनू में हिमाचली व्यंजन सिड्डू और बिच्छू बूटी सहित मीनू के क्रमांक 12 में जंगली मुर्गे की दावत का भी इंतजाम दर्शाया गया। 
अब सवाल यह उठता है कि आखिर मुख्यमंत्री के रात्रिभोज के लिए ये जंगली मुर्गे किसने मारे और चूड़धार की तलहटी में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में इन नीरीह जंगली मुर्गों की हत्या की इजाजत किसने दी। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के रात्रिभोज के लिए वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में जंगली मुर्गों के शिकार करने की वारदात की कड़े शब्दों में निंदा की है और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मुर्गों की हत्या के इस गंभीर मामले की बड़े स्तर पर जांच की मांग की है। उन्होंने जंगली मुर्गों की दावत के चटकारे लेने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल किया है कि क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जिस क्षेत्र में मुख्यमंत्री प्रवास पर जाते हैं उनके भोजन का मेनू पहले मुख्यमंत्री से अनुमोदित कराया जाता है। 
अब सवाल यह उठता है की सोशल मीडिया पर वायरल टिकरी गाँव में उनके रात्रि भोज का मीनू उन्होंने जंगली मुर्गों के डिश के साथ कैसे अनुमोदित किया और किसने वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में इन जंगली मुर्गों को मारने की इजाजत दी। उन्होंने कहा कि यह सरेआम वन्य प्राणी  संरक्षण अधिनियम की  धज्जियां उड़ाई गई है। भाजपा नेताओं ने मांग की कि जंगली मुर्गों की हत्या के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए और मुख्यमंत्री को भी जंगली मुर्गों की दावत खाने का जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow