रोटरी क्लब पांवटा ने सरकारी स्कूल 200 छात्रों को वितरित किये स्वेटर व जूते

रोटरी पांवटा ने अपने प्रधान महेश खुराना के नेतृत्व में कई गवर्नमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने को गरम स्वेटर्स बांटे। अचानक पड़ी भयंकर सर्दी से जहाँ आम इंसान की जीवन चर्या भी प्रभावित हुई है, वहीँ गवर्नमेंट स्कूल्ज में पढ़ने वाले कई बच्चे गरम कपड़ों से महरूम रहते हैं। इसी जरुरत को महसूस कर व कई जगह से इस बारे अवगत कराये जाने पर रोटरी पांवटा ने आगे बढ़ इनकी मदद करने का बीड़ा उठाया

Dec 13, 2024 - 20:20
 0  6
रोटरी क्लब पांवटा ने सरकारी स्कूल 200 छात्रों को वितरित किये स्वेटर व जूते

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-12-2024

रोटरी पांवटा ने अपने प्रधान महेश खुराना के नेतृत्व में कई गवर्नमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने को गरम स्वेटर्स बांटे। अचानक पड़ी भयंकर सर्दी से जहाँ आम इंसान की जीवन चर्या भी प्रभावित हुई है, वहीँ गवर्नमेंट स्कूल्ज में पढ़ने वाले कई बच्चे गरम कपड़ों से महरूम रहते हैं। इसी जरुरत को महसूस कर व कई जगह से इस बारे अवगत कराये जाने पर रोटरी पांवटा ने आगे बढ़ इनकी मदद करने का बीड़ा उठाया। 
क्लब सचिव किशोर आनंद व ट्रेझर राखी डांग ने बताया की उनके क्लब ने अब तक लगभग दो सौ स्वेटर्स स्कूल के बच्चों को दे दिए हैं और इसी महीने दो सौ और बच्चों को देने का लक्ष्य है। पहले चरण में गवर्नमेंट स्कूल बेहरेवाला, अजौली व बहराल के बच्चों ने रोटरी पांवटा के दिए स्वेटर पहने व क्लब का धन्यवाद् किया। अगले चरण में गवर्नमेंट स्कूल भंगानी व गवर्नमेंट स्कूल ददाहू में जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर व शूज दिए जायेंगे जिससे उन्हें किसी भी कमी का सामना न करना पड़े व अपना पूरा ध्यान लगा कर वो भी समाज में एक कामयाब इंसान बनें। हर स्कूल में प्रधान महेश ने बच्चों से एक ही वायदा लिया की कल को पढ़ लिख कर खुद को इस तरहं के सामाजिक कार्य करने लायक बनाएंगे। 
आज कुछ ले रहे हैं व जल्द ही  देने वालों की श्रेणी में पहुंचेगे। उन्होंने छात्राओं को अपने शहर कि काबिल डीएसपी आदिति सिंह का उदाहरण दे कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा व उन्होंने छात्रों से अपील की, कि वो हर प्रकार के नशे से दूर रहे व समाज में हर तरह से सौहार्द बनाने में सहयोग दें। पूर्व प्रधान शांति गुप्ता व पूर्व प्रधान बलजिंदर सिंह चावला  ने  कहा कि समाज के हर व्यक्ति को ऐसे कार्यों का हिस्सा बनना चाहिए व  शहर व आसपास हो रहे सामाजिक कार्यों में सहयोग देना चहिये। रोटरी के सामाजिक कार्यों से शहर का हर व्यक्ति प्रभावित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow