रोटरी क्लब पांवटा ने सरकारी स्कूल 200 छात्रों को वितरित किये स्वेटर व जूते
रोटरी पांवटा ने अपने प्रधान महेश खुराना के नेतृत्व में कई गवर्नमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने को गरम स्वेटर्स बांटे। अचानक पड़ी भयंकर सर्दी से जहाँ आम इंसान की जीवन चर्या भी प्रभावित हुई है, वहीँ गवर्नमेंट स्कूल्ज में पढ़ने वाले कई बच्चे गरम कपड़ों से महरूम रहते हैं। इसी जरुरत को महसूस कर व कई जगह से इस बारे अवगत कराये जाने पर रोटरी पांवटा ने आगे बढ़ इनकी मदद करने का बीड़ा उठाया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-12-2024
रोटरी पांवटा ने अपने प्रधान महेश खुराना के नेतृत्व में कई गवर्नमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने को गरम स्वेटर्स बांटे। अचानक पड़ी भयंकर सर्दी से जहाँ आम इंसान की जीवन चर्या भी प्रभावित हुई है, वहीँ गवर्नमेंट स्कूल्ज में पढ़ने वाले कई बच्चे गरम कपड़ों से महरूम रहते हैं। इसी जरुरत को महसूस कर व कई जगह से इस बारे अवगत कराये जाने पर रोटरी पांवटा ने आगे बढ़ इनकी मदद करने का बीड़ा उठाया।
What's Your Reaction?