टीजीटी शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा देने पर हिमाचल प्रदेश पदोन्नति प्रवक्ता संघ सिरमौर ने जताया आभार
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा टीजीटी शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा देने पर हिमाचल प्रदेश पदोन्नति प्रवक्ता संघ सिरमौर ने सरकार का आभार व्यक्त किया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-08-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा टीजीटी शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा देने पर हिमाचल प्रदेश पदोन्नति प्रवक्ता संघ सिरमौर ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रेस को जारी बयान में पदोन्नति प्रवक्ता संघ सिरमौर के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 2 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 642 टीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता बनाया है जो सराहनीय कार्य हैं।
उन्होंने इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि शेष जो पदोन्नतियां बची हुई है उसे भी सरकार अविलंब पूरा करें। ताकि प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में रिक्त पड़े प्रवक्ताओं के पदों को भरा जा सके। देशराज शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ताओं के सैकड़ों पद अभी भी रिक्त पड़े हुए हैं।
स्कूलों में प्रवक्ताओं के पद रिक्त होने के चलते छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ रही है जिसके चलते स्कूलों के रिजल्ट सही नहीं रह पाते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की के इसके बाद हिमाचल प्रदेश में प्रिंसिपल के करीब 700 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। उन पदों को भी शीघ्र भरा जाए ताकि प्रिंसिपलों का अतिरिक्त कार्य देख रहे लेक्चररों को पद से मुक्त किया जाए और वह अपना ध्यान अपनी कक्षाओं पर केंद्रित कर सके।
What's Your Reaction?






