मंडी के बालीचौकी के मुख्य बाजार में बीती रात को दो लोगों का 30 कमरों का मकान भरभरा कर जमींदोज

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 23-08-2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बालीचौकी उपमंडल के मुख्य बाजार में बीती रात को दो लोगों का 30 कमरों का मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि मकान को पहले ही खाली करवा दिया गया था जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार जमींदोज मकान बली राम और बीरी सिंह का है। इसमें आठ दुकानें और 30 कमरे थे। यह भवन किराये पर दिए हुए थे। बीते बुधवार को यहां जमीन धंसने का सिलसिला शुरू हुआ जिसके कारण यहां घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खतरे को भांपते हुए इन भवनों को खाली करवा दिया था।
इन भवनों में 60 से अधिक परिवार रहते और 40 से अधिक दुकानदार अपना कारोबार करते हैं। अब दूसरे स्थानों पर और प्रशासन की तरफ से बनाए गए राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। घरों से कुछ सामान को निकाल लिया गया है जबकि कुछ सामान अभी भी इनके अंदर ही है और उसे निकालना संभव नहीं है।
जमीन धंसने के कारण बालीचौकी, शारश, खलाओ और रही के लिए जाने वाले रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं। बच्चों को भी स्कूल आने-जाने के लिए रास्ता नहीं रहा है। उधर, एसडीएम बालीचौकी देवी चंद ने बताया कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
What's Your Reaction?






