शिलाई में हुई केंद्रीय हाटी समिति की महाखुमली में शिव चंद ने उद्योगों मंत्री पर खुले मंच से लगाए गंभीर आरोप
शिलाई में हुई केंद्रीय हाटी समिति की महाखुमली में एससी समाज से सम्बंध रखने वाले केंद्रीय हाटी सिमिति इकाई नोहराधार अध्यक्ष शिव चंद ने उद्योगों मंत्री पर खुले मंच से लगाए गंभीर आरोप, महाखुमली के दौरान हाटी मुद्दे में बिलम्ब व स्वर्ण ओर एससी के बीच मतभेद के लिए मंत्री हर्षवर्धन चौहान को जिमेबार ठहराया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 14-01-2025
शिलाई में हुई केंद्रीय हाटी समिति की महाखुमली में एससी समाज से सम्बंध रखने वाले केंद्रीय हाटी सिमिति इकाई नोहराधार अध्यक्ष शिव चंद ने उद्योगों मंत्री पर खुले मंच से लगाए गंभीर आरोप, महाखुमली के दौरान हाटी मुद्दे में बिलम्ब व स्वर्ण ओर एससी के बीच मतभेद के लिए मंत्री हर्षवर्धन चौहान को जिमेबार ठहराया है।
समिति के कानूनी सलाहकार रण सिंह ने बताया कि मामला सरकार लड़ रही है। सिमिति वन टेन के तहत केस में पार्टी बन कर लड़ रहे है। सभी दस्ताबेज कॉर्ट को जमा करवा दिए गए है। मामले में चार जबाब राज्य सरकार से मांगे गए है, जो कॉर्ट को अब तक जमा नही करवाए गए है। जिसके बाद जनजातीय
मामला पूरी तरह हाटियों के पक्ष में जायेगा
केंद्रीय सिमिति के उपाध्यक्ष कुंदन शास्त्र ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान ने कफोट क्षेत्र के अंदर एक जनसभा में केंद्रीय हाटी समिति पर गंभीर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आज केंद्रीय हाटी सिमिति ने कार्य का सारा लेखाजोखा महाखुमली में रखा जिसमें सभी को खुला सवाल पूछने का निमंत्रण दिया गया था।
बिलम्ब के बाद कल्याण मंच का गठन करवाकर एक अलग बकील को देना केवल हाटियों को हक़ से वंचित रखने का पूरा प्लान तैयार किया गया है, लेकिन केंद्रीय हाटी सिमिति राजनीति से ऊपर उठ कर संघर्ष जारी रखेगी तथा विरोधियों का डटकर सामना करेगी।
What's Your Reaction?