दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर, दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक वॉल्वो बसों का संचालन रद्द 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 मानक की बसों को ही राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी है। इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक वॉल्वो बसों का संचालन स्थगित

Nov 19, 2024 - 20:50
Nov 19, 2024 - 20:53
 0  13
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर, दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक वॉल्वो बसों का संचालन रद्द 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    19-11-2024

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 मानक की बसों को ही राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी है। इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक वॉल्वो बसों का संचालन स्थगित कर दिया गया है। 

एचआरटीसी की 29 वोल्वो बसों में से 13 बसों का संचालन मंगलवार से आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है। इन बसों के पहिए फिलहाल थम गए हैं और ये मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना नहीं हुईं। एचआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए उपायों के तहत लिया गया है। इससे हिमाचल से दिल्ली जाने वाली वोल्वो बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। 

जिनमें तारादेवी डिपो के तहत शिमला-दिल्ली सुबह 9.45 बजे चलने वाली वोल्वो बस, हमीरपुर-दिल्ली सुपर लग्जरी वोल्वो शाम 9 बजे चलने वाली बस, शिमला-दिल्ली शाम 9.30 बजे और रोहडू-दिल्ली शाम 5 बजे चलने वाली बसों के रूट स्थगित किए गए हैं। इसके अलावा, डलहौजी, चिंतपूर्णी, मनाली, पालमपुर, मकडोलगंज और नालागढ़ से दिल्ली जाने वाली वोल्वो बसों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

एचआरटीसी के पास बीएस-6 सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की उपलब्धता नहीं है, इस कारण उन रूटों को फिलहाल स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बस अड्डा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों को स्थगित किए गए रूटों की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराई जाए। 

रोहन चंद ठाकुर ने आगे बताया कि दिल्ली जाने वाली साधारण बसों के रूटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इन बसों में बीएस-6 इंजन वाली बसों की संख्या पर्याप्त है। हालांकि, सुपर लग्जरी वोल्वो बसों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है और निगम इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow