यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-09-2025
दशमेश रोटी बैंक सिरमौर ने पंजाब में आई भारी बरसात के बाद आपदा से प्रभावित हुए लोगों की मदद करने को लेकर हाथ बढ़ाये हैं। पंजाब के आपदा प्रभावितों के लिए दो एंबुलेंस , मेडिकल कीटो समेत अन्य आवश्यक सामान दशमेश रोटी बैंक की टीम सिरमौर जिला से लेकर रवाना हुई है। जो अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को सामान उपलब्ध करवाएगी। मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह एवं हरप्रीत सिंह ने बताया कि जहां दशमेश रोटी बैंक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है तो वहीं अब पंजाब में भारी बाढ़ आने के बाद प्रभावित हुए लोगों की मदद को कार्य किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि दशमेश रोटी बैंक ने दो एंबुलेंस डॉक्टरों की टीम मेडिकल कीटों समेत अन्य रोजमर्रा के आवश्यक सामान की किट बनाकर पंजाब के लिए रवाना की है। उन्होंने कहा की बीमारियों की रोकथाम को लेकर भी आवश्यक सामान भेजा जा रहा है । हिमाचल हो या फिर पंजाब समेत किसी भी क्षेत्र में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के लिए दशमेश रोटी बैंक प्रयास कर रहा है। उधर दशमेश रोटी बैंक से जुड़ी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला मनजीत कौर ने कहा कि हम सभी को इस आपदा में प्रभावित हुए लोगों की मदद करने को लेकर आगे आना चाहिए आज वह भी अपना योगदान आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने को लेकर दे रही है।
गौरतलब है कि दशमेश रोटी बैंक इस आपदा की घड़ी में जिला सिरमौर समेत हिमाचल और अब पंजाब के आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने को लेकर कार्य कर रहा है। दशमेश रोटी बैंक बीते 8 वर्षों से निरंतर जरूरतमंद निर्धन लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है। जहां प्रति माह दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद परिवारों के घर द्वार पर महीने भर का राशन उपलब्ध करवाता है तो वहीं आपदा के समय प्रभावित हुए लोगों की भी हर संभव मदद, राशन समेत मेडिकल कीटों एवं अन्य रोजमर्रा के सामान की उपलब्धता करवाने के साथ कर रहा है।