नाहन–कौलांवालाभूड़ मार्ग पर वाया सैनवाला, बरमापापड़ी के समीप भारी भूस्खलनहोने से यातायात पूरी तरह से बाधित

सिरमौर जिले में नाहन–कौलांवालाभूड़ मार्ग पर शनिवार सुबह वाया सैनवाला, बरमापापड़ी के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। अचानक पहाड़ दरकने से सड़क पर मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिर गए, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित

Aug 23, 2025 - 17:29
Aug 23, 2025 - 17:30
 0  8
नाहन–कौलांवालाभूड़ मार्ग पर वाया सैनवाला, बरमापापड़ी के समीप भारी भूस्खलनहोने से यातायात पूरी तरह से बाधित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   23-08-2025

सिरमौर जिले में नाहन–कौलांवालाभूड़ मार्ग पर शनिवार सुबह वाया सैनवाला, बरमापापड़ी के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। अचानक पहाड़ दरकने से सड़क पर मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिर गए, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

सुबह गुलरिया नामक स्थान पर, जो बरमा पापड़ी से लगभग दो किलोमीटर आगे है, पहाड़ का हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। इस वजह से वाया बरमा पापड़ी होकर कौलांवालाभूड़ और क्यारी पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इसके चलते कालाअंब की ओर से आने-जाने का संपर्क भी टूट गया है। इस घटना से लगभग 4000 की जनसंख्या प्रभावित हुई है।

भूस्खलन के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें मौके पर तैनात कर दी गई हैं और मार्ग की बहाली के प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बरसात के दौरान आए दिन भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे सफर बेहद जोखिमपूर्ण बना रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow