प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र, राजकीय महाविद्यालय कफोटा में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र राजकीय महाविद्यालय कफोटा, जिला  सिरमौर हिमाचल प्रदेश में विश्व बैंक और भारत सरकार द्वारा संचालित रैंप (RAMP) स्कीम के अंतर्गत हि. प्र. उद्यमिता विकास केंद्र (HPCED), उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से इस केंद्र की कार्यान्वयन एजेंसी "द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी"

Dec 15, 2025 - 13:49
 0  6
प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र, राजकीय महाविद्यालय कफोटा में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा    15-12-2025

प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र राजकीय महाविद्यालय कफोटा, जिला  सिरमौर हिमाचल प्रदेश में विश्व बैंक और भारत सरकार द्वारा संचालित रैंप (RAMP) स्कीम के अंतर्गत हि. प्र. उद्यमिता विकास केंद्र (HPCED), उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से इस केंद्र की कार्यान्वयन एजेंसी "द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी" द्वारा जिला स्तरीय सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उद्यमिता स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह विशेष रूप से उन युवाओं को प्रशिक्षित करेगा जो लघु और सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करना चाहते हैं या लघु और सूक्ष्म उद्योग चला रहे हैं। साथ ही केंद्र तकनीकी और व्यावसायिक कौशल में सुधार के लिए उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।

इस कार्यशाला में कई अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। जिनमें एसोसिएट प्रोफेसर ललिन रमोल (कार्यवाहक प्रधानाचार्य), प्रो• अनिकेत पुंडीर, प्रो• दिनेश, प्रो• सुमित्रा, प्रो• विपिन, राजकीय महाविद्यालय कफोटा, श्री हर्ष कुमार सहायक प्रबंधक, राजेश कुमार,  उमेश खन्ना, द प्लैनेट एजुकेशन सोसायटी पांवटा साहिब, एवं महाविद्यालय कफोटा के अन्य स्टाफ और 80 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हर्ष कुमार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को बताया गया कि कैसे हम अपना कोई उद्यम शुरू करने की पहल कर सकते है। तथा कैसे हम अपना कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस सत्र में स्टूडेंट्स में काफी रुचि देखने को मिली।

कार्यक्रम का समापन उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए जागरूकता और प्रोत्साहन के साथ हुआ। इस पहल से ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भरता और नवाचार की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow