साधन सम्पन्न व्यक्तियों से विद्युत सब्सिडी छोड़ने का आग्रह , डीसी कार्यालय के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भरे फार्म
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे विद्युत अनुदान को स्वेच्छा से छोड़ दिया। उन्होंने सभी ज़िलावासियों से आग्रह किया कि प्रदेश हित में मुख्यमंत्री के इस सम्बन्ध में किए गए आग्रह को शीघ्र स्वीकार करें। उपायुक्त सोलन के साथ इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी विद्युत अनुदान को छोड़ने के लिए फार्म भरे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-02-2025
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे विद्युत अनुदान को स्वेच्छा से छोड़ दिया। उन्होंने सभी ज़िलावासियों से आग्रह किया कि प्रदेश हित में मुख्यमंत्री के इस सम्बन्ध में किए गए आग्रह को शीघ्र स्वीकार करें। उपायुक्त सोलन के साथ इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी विद्युत अनुदान को छोड़ने के लिए फार्म भरे। मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा दी जा रही विद्युत सब्सिडी को स्वेच्छा से त्यागें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के आर्थिक रूप से सम्पन्न सभी नागरिकों से विद्युत सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?






