गुजरात के अहमदाबाद में जमाया नाटी रंग,हिमाचल के कलाकारों ने मचाया धमाल
गुजरात के अहमदाबाद के धोलका में ग्लोबल पीस फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पीस एवं हार्मनी फेस्टिवल 2025 में हिमाचल की नाटी में धमाल मचाया। हिमाचल प्रदेश के 7 लोगों ने भाग लिया और अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-03-2025
गुजरात के अहमदाबाद के धोलका में ग्लोबल पीस फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पीस एवं हार्मनी फेस्टिवल 2025 में हिमाचल की नाटी में धमाल मचाया। हिमाचल प्रदेश के 7 लोगों ने भाग लिया और अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया।
19 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित इस कार्यक्रम के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश की टीम में अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी का मन मोहा। इस चार दिवसीय उत्सव में दर्शकों ने भारतवर्ष के 15 राज्यों के कलाकारों के अलावा श्रीलंका और इंडोनेशिया आदि देशों के नृत्यों का भी भरपूर आनंद उठाया।
नेशनल यूथ प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश कि मन में की यशपाल कपूर ने बताया कि इस अवसर पर नाटी की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतियां दी गई। हिमाचल की टीम ने माला नृत्य, मुंजरा, तथा रासा आदि नृत्य विधाओं की प्रस्तुति देकर इस उत्सव में आए हजारों दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
हिमाचल प्रदेश दल में शिमला जिला की गोपी तहसील के राय सिंह रावत, मानसिंह, ऋतिक चिंटा, अंबिका चिंटा, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन के छात्र रचित कपूर और सिरमौर जिला रोहनाट के रास्त गांव की मोनिका अजटा शामिल रही।
कार्यक्रम इंडोनेशिया से विशेष रूप में पधारे मुख्य अतिथि पदमश्री इंद्र उदयना ने भी हिमाचल प्रदेश के लोक नृत्य की प्रशंसा की। राष्ट्रीय युवा योजना के ट्रस्टी मधुसूदन दास, ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार झाला और अन्य लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?






