जल्दी हल होगी कांडो के मालगी गांव की पेयजल की समस्या , ग्रामीणों को एसडीएम और विभाग ने दिया आश्वासन

कांडो गावं के लोग भारी गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच पानी के लिए तरस रहे हैँ , समस्या के समाधान के लिए आज एसडीएम गुंजीत चीमा व आईपीएच विभाग से मिलकर समाधान करने की मांग उठाई, जिसके लिए उन्हें आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों की मांग हे कि पानी के कनेक्शन को बोरवेल से उनके पुराने टेंक में कर दिया जाये ताकि उन्हें बिना बिजली के भी पानी मिल सके। इसके लिए आईपीएच विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से सीधा कनेक्शन दे दिया जाएगा

May 31, 2024 - 17:48
May 31, 2024 - 17:49
 0  12
जल्दी हल होगी कांडो के मालगी गांव की पेयजल की समस्या , ग्रामीणों को एसडीएम और विभाग ने दिया आश्वासन
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  31-05-2024
कांडो गावं के लोग भारी गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच पानी के लिए तरस रहे हैँ , समस्या के समाधान के लिए आज एसडीएम गुंजीत चीमा व आईपीएच विभाग से मिलकर समाधान करने की मांग उठाई, जिसके लिए उन्हें आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों की मांग हे कि पानी के कनेक्शन को बोरवेल से उनके पुराने टेंक में कर दिया जाये ताकि उन्हें बिना बिजली के भी पानी मिल सके। इसके लिए आईपीएच विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से सीधा कनेक्शन दे दिया जाएगा। 
कांडो के लोगों का कहना है की वह स्थाई निवासी है और पुश्त दर पुश्त यहाँ निवास कर रहे हैँ उनका पारिवारिक जीवनयापन पूर्णतया खेतीबाड़ी पर निर्भर है। एसडीएम पांवटा जी.एस चीमा ने आईपीएस विभाग को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए और साथ ही कहा कि भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी मिले और साथ ही साथ पुराने टेंक के साथ कनेक्शन को जोड़ दिया जाए। 
उधर आईपीएच एक्सिन जे.एस ठाकुर ने कहा कि उनके पास डेपुटेशन आई थी और ग्रामीणों की मांग के मुताबिक कनेक्शन पुराने टैंक में दे दिया जाएगा। क्योंकी लोगों को अस्थाई तौर पर बोरवेल से कनेक्शन दिया गया है लेकिन पुराने टैंक की मरम्मत कर उसमे फिल्टर लगाकर अनुसूचित जाति के लोगों को पीने का पानी दिया जाएगा ताकि सिंचाई और पीने दोनो के काम टैंक का पानी आ सके। फिलहाल टैंक की मरम्मत की जाएगी और एक सोलर कनेक्शन दिया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow