प्रदेश में 1 जुलाई से कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध, अधिसूचना जारी
हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर एक जुलाई से पूर्ण रोक लग जाएगी। कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में हुए इस फैसले को लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-06-2025
हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर एक जुलाई से पूर्ण रोक लग जाएगी। कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में हुए इस फैसले को लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 5 अगस्त 2024 को तबादलों पर लगी रोक हटाई गई थी।
अब नई अधिसूचना के तहत मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आवश्यक मामलों में तबादले हो सकेंगे। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद तबादलों के ऐसे प्रस्तावों पर कार्रवाई की जाएगी, जो व्यापक मार्गदर्शक सिद्धांत-2013 के पैरा 8 के तहत विशेष रूप से प्रदान परिस्थितियों के अनुरूप होंगे।
इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों व उपायुक्तों को निर्देश जारी कर अनुपालन के लिए कहा है।
What's Your Reaction?






