शिमला में आवारा कुत्तों-बंदरों के काटने पर मुआवजा व FIR की मांग

प्रदेश की राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों और बंदरों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को शिमला नागरिक सभा ने डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और नगर निगम शिमला के खिलाफ नारेबाजी की

Sep 17, 2025 - 15:08
 0  13
शिमला में आवारा कुत्तों-बंदरों के काटने पर मुआवजा व FIR की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-09-2025

प्रदेश की राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों और बंदरों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को शिमला नागरिक सभा ने डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और नगर निगम शिमला के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। 

इस दौरान नागरिक सभा ने कुत्तों और बंदरों के काटने पर 1 लाख रुपये मुआवजा देने, शहर में आवारा कुत्तों के लिए डॉग हट बनाने और खुले में इन्हें रोटी या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

शिमला नागरिक सभा के सचिव जगमोहन ठाकुर ने कहा कि शिमला में बंदरों और कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कुत्तों के लिए हट्स बनाए जाने चाहिए। अगर कोई धार्मिक आस्था के तहत इन्हें खाना खिलाना चाहता है तो उसके लिए तय स्थान होना चाहिए। 

खुले में रोटी खिलाने वालों पर कार्रवाई होनी जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के प्रयास नाकाफी हैं और सार्वजनिक स्थानों पर इनकी संख्या कम होनी चाहिए। इन सभी मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow